B.Sc. Agriculture kis College/University se Krna Best Hai | बी.एसी. एग्रीकल्चर किस कॉलेज/यूनिवर्सिटी से करना चाहिए

आप मेसे बहुत से लोग अपना करियर कृषि शिक्षा में बनाना चाहते है ऐसे में उनको कृषि शिक्षा में कौन कौन से कोर्स होते है और उनको किन कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करना चाहिए इसके बारे में पता होना चाहिए , आज हम कृषि शिक्षा में पोपुलर कोर्स बी.एसी. एग्रीकल्चर की बात करेगे , जिसमे हम आपको बतायेगे की आपको यह कोर्स B.Sc. Agriculture kis College/University se Krna Best Hai , ताकि आप एक मान्यता प्राप्त डिग्री प्राप्त कर सके | दोस्त बी.एसी. एग्रीकल्चर एक चार साल का डिग्री कोर्स है अगर आप यह कोर्स एक अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर लेते तो आपको बहुत लाभ मिलता है और वही अगर आप यह कोर्स एक ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से करते है जिसमे आपको कोर्स करने के बाद केवल डिग्री मिलती है लेकिन उस डिग्री की कोई मान्यता नहीं होती है तो आपके द्वारा की गई चार साल की मेहनत बेकार जाती है  | दोस्तों आपने किसी सरकारी जॉब के नोटिस में योग्यता में यह जरुर पढ़ा होगा की कैंडिडेट ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उन्तीर्ण होना आवश्यक है इसका मतलब यही है की आप अगर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पासआउट है तभी फॉर्म भर सकते है , इसलिए आपका कोर्स एक मान्यता प्राप्त संस्थान से होना अनिवार्य है |

B.Sc. Agriculture kis College/University se Krna Best Hai |  बी.एसी. एग्रीकल्चर किस कॉलेज/यूनिवर्सिटी से करना चाहिए


इन कॉल्लेजो या यूनिवर्सिटी से करे बी.एसी. एग्रीकल्चर

अगर आप बी.एसी. एग्रीकल्चर करने जा रहे है और आपने इसका Entrance एग्जाम भी दे दिया है जो प्रतिवर्ष ICAR जो इंडिया लेवल का है JET जो state लेवल का है और इसके अलावा BHU university भी बी.एसी. एग्रीकल्चर के लिए एग्जाम करवाती है | अगर आपने इनमे से कोई भी एग्जाम दे दिया है और आपको ICAR द्वारा कोई भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी मिलती है तो बहुत अच्छी बात है आप एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एसी. एग्रीकल्चर की पढाई करेगे, इसके अलावा अगर आप BHU में भी सिलेक्टेड हो जाते है तो भी आप एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ही बी.एसी. करेगे | तो आप समझ गए होंगे की ICAR या BHU में जो भी कॉलेज मिलेगे वो बहुत ही अच्छे और मान्यता प्राप्त होगे|

लेकिन दिक्कत केवल जेट में है अगर आप जेट का एग्जाम दे चुके है या देने वाले है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े दोस्त जेट( Joint Entrance Test) एक state लेवल पर आयोजित होने वाला एग्जाम है इस एग्जाम को देने के बाद Result जब आ जाता है तो उसके बाद आपको कॉलेजो या यूनिवर्सिटी के लिए काउन्सलिंग करवानी पढती है इसमें अंको का कोई सबंध नहीं होता है चाहे आपके कितने भी अंक आये हो आप काउंसिलिंग करवा सकते है | जेट में यह प्रॉब्लम है की इसमें प्राइवेट कॉलेज/यूनिवर्सिटी भी आते है जिनकी कोई मान्यता भी नहीं है और ऐसे में अगर आपके अंक कम है तो आपको प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी ही मिलेगी |

हम जब जेट की काउंसलिंग करवाते है तो हमे तीन तरह के कॉलेज या यूनिवर्सिटी देखने को मिलते है –

 Private Collage : Affiliated – यह कॉलेज किसी यूनिवर्सिटी से सबंध रखते है जो प्राइवेट या सरकारी यूनिवर्सिटी हो सकती है आपको काउंसलिंग में कॉलेज सेलेक्ट करते समय ध्यान रखना है की कॉलेज सरकारी यूनिवर्सिटी से सबंध रखता हो | और अगर आपको बी.एसी. के बाद ICAR का एग्जाम देकर M.Sc. करना है तो आप कभी भी प्राइवेट कॉलेज की तरफ ना जाए | क्योकि अगर आपने प्राइवेट सबंध कॉलेज से बी.एसी. एग्रीकल्चर कर ली है तो आप केवल जेट का प्री. पीजी का एग्जाम दे सकते है icar का नही |

अगर आप प्राइवेट कॉलेज से बी.एसी. एग्रीकल्चर करना चाहते है तो वह कॉलेज नीचे दी गई सरकारी यूनिवर्सिटी से affiliated होना चाहिए |

1. Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur

2. Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University, Bikaner

3. SKN Agriculture University, Jobner

4. Agriculture University, Kota

5. Agriculture University, Jodhpur

Government Collage – यह कॉलेज सरकारी होते है और सरकारी यूनिवर्सिटी से ही सबंध रखते है और इनकी फीस भी प्राइवेट कॉलेज से बहुत कम होती है | तो आप इनको जेट काउंसलिंग में फिल कर सकते है |

University : Private /Government - दोस्तों हमारे राजस्थान में केवल पांच ही एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी है जिनको ICAR से Accreditation मिला हुआ है तो आप जेट में काउंसलिंग के समय केवल उन सरकारी यूनिवर्सिटी को ही सेलेक्ट करे | क्योकि अगर आप किसी प्राइवेट युनिवेर्सिटी से बी.एसी. एग्रीकल्चर करेगे जो केवल अपने ही नाम की डिग्री दे रही जो अमान्य है और सरकार से उसका कोई सबंध नहीं है तो आप ना ही ICAR का और ना ही किसी सरकारी जॉब का फॉर्म भर सकते है |
Note:   कुछ ऐसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है जो  UGC से मान्यता रखती है वह युनिवेर्सिटी मान्यता प्राप्त है लेकिन एग्रीकल्चर में ICAR से मान्य होनी अनिवार्य है  वरना एग्रीकल्चर से सबंधित किसी भी कोर्स में ऐसी यूनिवर्सिटी जो ICAR से मान्यता नहीं रखती  वह ICAR की नजर में अमान्य है | 

तो दोस्तों आपको पता चल गया होगा की आपको किन कॉल्लेजो से बी.एसी. एग्रीकल्चर करना चाहिए अगर आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो प्लीज पोस्ट को शेयर जरुर करे 

यह भी पढ़े : 

Post a Comment

0 Comments